प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज-नवाबगंज थाना क्षेत्र के हथिगहा कछिया मेढयीकापूरा गांव की रहने वाली विटानी देवी पत्नी भारत लाल पटेल ने शुक्रवार को थाना नवाबगंज पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मेरा पति भारत लाल पटेल व देवर भुवाल पटेल पुत्रगण फूलचंद पटेल नशेड़ी प्रवृत्ति का व्यक्ति है भुक्तभोगिनी अपने लड़के के पैर का ऑपरेशन कराई है जिसमें राड पड़ा है। मायके में रह कर बेटे का इलाज करा रही थी। तभी बृहस्पतिवार को भुक्तभोगी के साथ में फोन करके बताया कि तुम्हारे पति घर का बकरा वह बर्तन बेचकर नशा कर रहा है भुक्तभोगिनी शुक्रवार को सुबह अपने भाई रोहित के साथ अपने घर शुक्रवार को सुबह पहुंची तो उसके पति व देवर ने लाठी-डंडे लात घुसा से घसीट घसीट कर मारा पीटा तथा भद्दी भद्दी गालियां दी। बहन को छुड़ाने जब उसका भाई पहुंचा तो उसे भी मारा पीटा भाई बहन चोटील होकर थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal