प्रयागराज- लवकुश शर्मा।
हंडिया- बी ई ओ ममता सरकार ने छापा मारकर बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों पर कार्रवाई की है बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय को तत्काल बंद करवा दिया खंड शिक्षा अधिकारी ममता सरकार ने बताया कि न्याय पंचायत ऊपरदहा में रॉयल किड्स पब्लिक स्कूल, सीबीसी कान्वेंट स्कूल, पीएलबी पब्लिक स्कूल तीनों अवैध रूप से चलते पाए गए हैं इसमें रॉयल किड्स पब्लिक स्कूल एलकेजी से कक्षा 8 तक सीबीसी कान्वेंट स्कूल कक्षा 1 से 5 तक तथा पी एल बी पब्लिक स्कूल एलकेजी से कक्षा 8 तक संचालित हो रहा था ।इसको तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा स्कूल संचालित करते हुए पाया गया तो सीधे ₹100000 का जुर्माना तथा प्रतिदिन 1000 जुर्माने के तौर पर वसूला जाएगा। यदि सुधार नहीं होता है तो सीधे विद्यालय संचालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों का नाम परिषदीय विद्यालयों या मान्यता प्राप्त स्कूलों में लिखना है। वही अचानक छापेमारी से अवैध रूप से संचालित स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal