ब्लॉक जलेसर पर अचानक पहुँचकर डीएम ने मारा छापा पांच कर्मचारी मिले अनुपस्थित, कटेगा मानदेय

शौचालय निर्माण में लापरवाही पर एडीओ पंचायत को फटकार

मनरेगा फाइलों में मिला गोलमाल, जांच के निर्देश

लखनऊ।एटा डीएम सुखलाल भारती ने शुक्रवार को अपरान्ह में अचानक विकासखंड जलेसर कार्यालय पहुंचकर छापा मारा। इस दौरान कुल 5 कर्मचारी अनुपस्थित मिलने पर सभी का वेतन, मानदेय काटने के निर्देश बीडीओ को दिये। स्पष्ट किया कि क्षेत्र में विकास कार्यो पर फोकस किया जाए, कच्ची गलियों को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाए।
डीएम ने ब्लॉक जलेसर के* निरीक्षण में पाया कि सतीश चंद्र शर्मा ADO ISB 3 दिन से गायब थे, बताया गया कि तबादला हो चुका है, जिस पर डीएम ने बीडीओ को तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एके सिंह एडीओ पीपी, हुकुम सिंह, देव कुमार, शेर सिंह तकनीकी सहायक भी अनुपस्थिति मिले, जिनका एक दिन का वेतन, मानदेय काटने के निर्देश दिये। डीएम ने इस दौरान बेरनी, भयाऊ, महानमई ग्राम में कराए गए मनरेगा कार्यो की फाइल चेक की, फाइलों में गोलमाल मिलने पर गांव में कराए गए मनरेगा कार्यों की जॉच के आदेश।

Translate »