दुद्धी।(भीमकुमार) सोनभद्र जिले में इस वर्ष बारिश बहुत कम हुई। जिसे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। जिसको देखते हुए सपा के वरिष्ठ नेता एव भूमि विकास बैंक अध्यक्ष दुद्धी जुबेर आलम ने सोनभद्र जिले को सूखा घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव लखनऊ और जिलाधिकारी सोनभद्र से मांग किया है। कि सोनभद्र जिला अति पिछड़ा क्षेत्र है। और इस बार की बरसात में अच्छी बारिश नही हुई जिसके कारण किसानों को धान की फसल पूर्ण रूप से नष्ठ हो गई है। और अन्य फसलों पर भी संकट छाया हुआ है। इस परिस्थिति में सरकार सोनभद्र जिला को सुखा घोषित करके जिले के समस्त किसानों को उचित मुवावजा व सूखा राहत सामग्री बाटकर किसानों को लाभ देने का काम करें। और तत्काल समस्त जिले की सरकारी राजस्व वसूली बंद करें। ताकि किसानों को राहत मिल सके।