प्रयागराज- लवकुश शर्मा
प्रयागराज – प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के अंजना गांव निवासी अधिवक्ता शंभूनाथ शुक्ला का भाई भोले नाथ शुक्ला सैदाबाद सिरसा रोड पर चाय पान की दुकान चलाता है आरोप है कि बुधवार की दोपहर कुछलोग दुकान पर चाय पी रहे थे उन लोगों को दुकान दिखाकर दुकानदार पास ही में लघुशंका करने गया उसी समय दुकान पर चाय पीने आए पांच लोगो ने दुकान में घुसकर गल्ला का सारा पैसा निकालने लगे इतने पर दुकान में पहुंचे भाई ने गला का पैसा निकालते हुए बदमाशों का विरोध किया तो आरोपी दुकानदार को पीटकर सारा पैसा लूट ले गए भुक्तभोगी ने अपने भाई और पांच बदमाशों के खिलाफ पुलिस में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal