
रॉबर्ट्सगंज ।ग्राम पकरी, वि0ख0 रॉबर्ट्सगंज में महेंद्र सिंह के खेत नाली के पास शाहगंज राजवाहा नहर की पटरी क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण दुर्घटना को दावत दे रही। शाहगंज राजवाहा नहर की पटरी से बनी यह सड़क कई गांव को जोड़ती है जिससे आम जनमानस को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस वावत ग्रामीणों ने सिचाई विभाग के अवर अभियंता को दूरभाष पर कई बार अवगत कराया गया लेकिन जेई द्वारा बात को नजरअंदाज करके अभी तक मरम्मत नही कराया गया । अगर भविष्य में कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार जिला कौन होगा।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal