
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)
बभनी।थाना क्षेत्र के बभनी आसनडीह मार्ग पर छत्तीसगढ़ बार्डर से पांच किमी पहले परसाटोला मे बीते मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे से किसी अज्ञात लोगो द्वारा एक बिना नम्बर की अपाची गाडी
राजेश पुत्र रामसिंह गोंड परसाटोला बभनी के घर के पास खडी कर दी गयी है। जिसका टंकी का लाकर भी टुटा हुआ है । लगभग 24 घन्टे बाद जब कोई वाहन स्वामी गाडी लेने नही आया तो आस पास के ग्रामिणो मे चोरी की गाडी होने की आशंका बनी हुई है।राजेश कुमार का कहना है कि लगभग चौबिस घन्टे से सडक पर बिना नम्बर की अपाची गाडी खडी है । खडा करने वाला व्यक्ति कोई भी सुचना नही दिया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा संज्ञान मे लेकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal