म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
अखिल भारतीय प्रधान संगठन ,ब्लाक म्योरपुर की बैठक पांच सितम्बर दिन गुरुवार को ब्लाक परिसर स्थित सभागार में 11 बजे आहूत की गयी है।इस आशय की जानकारी म्योरपुर ब्लाक के प्रधान संध के अध्यक्ष प्रेम चन्द यादव ने दी।
उन्होंने विकास खण्ड क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों से अपील समस्याओं को साझा करें ताकि संगठन इनके निवारण के उपाय कर सके,बैठक में सभी ग्राम प्रधानों की उपथिति अनिवार्य रूप से हो सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal