ब्रेंकिंग- कच्चा मकान गिरा बाल बाल बचे लोग

दुद्धी।(भीमकुमार) कस्बे के वार्ड नं 7 में आज देर शाम करीब 8 बजे एक पुराने कच्चा का मकान अचानक गिर गया। घर गिरने से आस पास के रहवासियों में भय सा माहौल हुआ। तभी लोग अपने अपने घरों से निकलकर गिरे हुए घर की ओर भाग कर देखने गए तभी एक बड़ा पुराना कच्चा का मकान गिरा हुआ देख सभी अवाक हो गए। और इसकी सूचना मकान स्वामी को दिया। मौके पर पहुँचे मकान स्वामी उमेश जौहरी ने बताया कि लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है।

Translate »