प्रयागराज- लवकुश शर्मा
प्रयागराज-प्रयागराज के हंडिया तहसील में आज तहसील दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के हंडिया तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार पांडे की अगुवाई में मंगलवार के दिन हंडिया तहसील में जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्य सचिव के नाम सम्बधित ज्ञापन सौंपते हुए 14 सूत्री मांग पत्र उप जिलाधिकारी हंडिया को सौंपा। उक्त मौके पर हंडिया तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने कहा की वेतन, भत्ता, प्रमोशन, एसीपी, व पेंशन समेत विभिन्न मांगों को पूरा न करने से लेखपाल संघ में गहरा आक्रोश हैं यदि समय रहते सरकार नहीं सुनती तो प्रदेश के लेखपाल आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार व संबंधित विभाग की होगी। उक्त मौके पर संघ के उप मंत्री विजय कुमार मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष फखरे आलम, दिनेश बिंद, मोहम्मद राशिद, राकेश,लालता प्रसाद शर्मा, विजय बहादुर, इंद्रभान सिंह, रामलाल, पंकज पांडे, समेत भारी संख्या में महिला पुरुष लेखपालगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal