मुख्यमंत्री जी के घोषणा अंतर्गत कुसम्हा से सिद्धि सम्पर्क की कार्य 6 महीनों से नही हुवा शुरु मौके पर लगा निर्माण कार्य का बोर्ड*

डीएम,सीडीओ,डीडीओ,डीपीआरओ को भेजा गया शिकायत आख़िर क्यों हुयी लापरवाही दोषी कौन-सावित्री देवी

सोनभद्र।यूपी सरकार के लागातर हो रही कार्यवाही के बाद भी डर नही जिम्मेदार लोगों में सावित्री देवी अध्यक्ष महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट के पड़ताल में प्रकाश में आया मामला जनपद सोनभद्र के विकास खण्ड चतरा के ग्राम पंचायत कुसम्हा में वर्षों बाद तमाम संबंधित विभाग के शिकायतों के बाद कुसम्हा से सिद्धि जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री जी के घोषणा के अंतर्गत कार्यदायी विभाग ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड सोनभद्र द्वारा कार्य का लागत 20.18 लाख से लगे कार्य के बोर्ड के अनुसार दिनांक 09/03/2019 से प्रारंभ होना था लेकिन कार्य प्रारंभ न हो सका।आखिर कार्य क्यो प्रारंभ नही किया कार्य की पूर्ण होने की तिथि क्यों नही लिखा गया है हर कार्य का एक पूर्ण होने का भी समय विभाग द्वारा अभिलेख में दर्ज होता है।कुछ अधिकारियों की वजह से सरकार की छवि हो रही धूमिल।बरसात की शुरुआत होते ही कीचड़ की वजह से आय दिन हो रहे लोग चोटिल।इस प्रकरण में डीएम,सीडीयो,डीडीयो,डीपीआरओ को भेजा गया शिकायत मुख्य बिंदु पर किया गया जाँच की मांग-1-इस कार्य का पूर्ण होने का समय क्या था।2-इस कार्य को अभी तक प्रारम्भ न करने की वजह क्या है।3-इस कार्य को शुरू न होने की दशा में जिम्मेदार विभाग द्वारा अभी तक क्या कार्यवाही किया गया।4-इस कार्य मे अभी तक कितनी लागत खर्च हो चुका है अभिलेख के अनुसार।5-इस कार्य मे किन-किन लोंगो पर कार्यवाही किया जायेगा।

फ़ोटो खीचने व शिकायत के सूचना मिलने के बाद मौके पर कुछ मजदूर लगाकर थोड़ा बहुत कराया कार्य प्रारम्भ।

Translate »