कर्मियों को आत्मविश्वास और ऊर्जा से लबरेज कर देने वाली इस प्रार्थना के साथ अब शुरू होगी एनसीएल की हर कामकाजी सुबहसिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) सोमवार को एक बार फिर एक नए बदलाव का गवाह बनी। कंपनी मुख्यालय की कामकाजी सुबह की शुरुआत ‘इतनी शक्ति हमें देना देता, मन का विश्वास कमजोर हो ना…’ इस प्रार्थना के साथ हुई। कंपनी कर्मियों को आत्मविश्वास और ऊर्जा से लबरेज कर देने वाली इस प्रार्थना में कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी. के. सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पांडेय, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री एन.एन. ठाकुर, कंपनी के समस्त क्षेत्रीय महाप्रबंधकगण, मुख्यालय के सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष एवं मुख्यालय परिवार के कर्मियों ने हिस्सा लिया।
सकारात्मकता से ओत-पोत्र यह प्रार्थना अब एनसीएल मुख्यालय के हर कामकाजी सुबह की शुरुआत का हिस्सा होगी, जब सुबह 9.45 बजे मुख्यालय कर्मी एक जगह जमा होकर इसका गायन करेंगे। शुरुआत मुख्यालय से हुई है, पर जल्द ही यह कंपनी के समस्त कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में गुनगुनाया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal