अमित जोगी की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है,

छत्तीसगढ़ से
राजेन्द्र जायसवाल

बिलासपुर– अमित जोगी को गिरफ्तार कर पुलिस गौरेला थाना ले गई है, थाना के बाहर जोगी समर्थकों की भीड़ इकट्ठी हो गई है, वही बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी पहुंच गए है, जिसे देखते हुए गौरेला थाना पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है, किसी को भी थाना के भीतर जाने नही दिया जा रहा है।

अमित जोगी की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है, अमित जोगी के पिता पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने इसे बदले की कार्रवाई बताते हुए भूपेश सरकार पर निशाना साधा है, तो वही कांग्रेसी इसे कानूनी कार्रवाई बता रहे हैं।

अमित जोगी की गिरफ्तारी के वक्त मरवाही सदन में उनकी पत्नी ऋचा जोगी भी साथ थीं, उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीतिक षडयंत्र बताते हुए कहा, कि अमित जोगी की गिरफ्तारी पुराने मामले में की गई है, और उन्हें गौरेला ले जाया गया है। ऋचा जोगी ने कानून व्यवस्था पर भरोसा जताते हुए कहा, कि आगे सब कुछ अच्छा होगा।

बता दें, कि अमित जोगी ने खिलाफ गौरेला थाने में हुई शिकायत के मुताबिक, उन्होंने शपथपत्र में अपने जन्म स्थान की गलत जानकारी दी थी।

इस पर 3 फरवरी को मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया गया था।

मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा की शिकायत पर यह अपराध दर्ज हुआ था।
[03/09, 12:31] Rajendr Jaysawal:

Translate »