
दुद्धी।(भीमकुमार) ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंदनिखाड़ में आज सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के पास स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन कर कोटेदार के द्वारा मनमाना रेट व गल्ला में कटौती करने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन पूर्व प्रधान मुन्ना लाल गौतम के अगुवाई में किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेदनिखाड़ ग्राम पंचायत में आज पूर्व प्रधान मुन्ना लाल गौतम के अगुवाई में गांव के दर्जनों महिला व पुरुष सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के पास पहुंचकर कोटेदार की मनमानी नहीं चलेगी नहीं चलेगी के साथ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार के द्वारा पात्रगृहस्ति कार्डधारकों को मिट्टी का तेल ₹38 प्रति लीटर के दर से बांटा जा रहा है तथा खाद्यान्न में प्रति कार्डधारक को एक किलोग्राम कम दिया जा रहा है मांगने पर कहता है कि सभी का खाद्यान ऊपर के अधिकारी के कहने पर ही काट रहा हूं। जिसमें लाल कार्ड धारक से 3 लीटर मिट्टी का तेल का दाम ₹115 व खाद्यान्न में प्रति कार्ड ₹90 लिया जाता ह। इस नाजायज वसूली से हम ग्रामवासी बार-बार कहते-कहते परेशान परेशान व आजीज होकर हल्ला करने को मजबूर हुए हैं। ग्रामीणों ने एक पत्र बनाकर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी के नाम पत्र भेजा है। ग्रामीणों में रामप्यारे रामकिशुन, उदल राम, हुलास राम, रामअवतार, रामबरन, मनोज कुमार, आशीष कुमार, नरेश पाल, शंभूनाथ, विजय कुमार मिठु, रामकिशुन, फुलमतिया देवी, सुनीता देवी सहित दर्जनों ग्रामीण प्रदर्शन करने के दौरान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal