
दुद्धी।(भीमकुमार) कोतवाली क्षेत्र के बघाडु गांव में बीती रात कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन करते ट्रैक्टर को पकड़कर कब्जे में लिया। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 2 बजे गस्त के दौरान बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया। ट्रैक्टर संचालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले जिसे ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर सीज किया गया। और ट्रैक्टर संचालक कन्हई पुत्र बृजमोहन निवासी महुअरिया के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई करते हुए अवैध खनन की धारा 3/181,39/192 ,207,196 एमवी act के तहत पंजीकृत कर दिया गया। जिसकी सूचना सम्बंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal