*संघ कार्यालय का हुआ उदघाटन
लखनऊ। नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसियशन राज्य शाखा उतर प्रदेश का प्रथम प्रांतीय सम्मेलन स्थानीय ऐशबाग स्थित नगरनिगम जलसंस्थान के यूनियन कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव श्री रामायण पांडेय एलौंन के पर्वेक्षण,निम्बुलाल की अध्यक्षता एवं ओ.पी.शर्मा के संचालन में शनिवार को सम्पन्न हुई जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के सेवार्थ संघ के एजेंडे को पूरा करने के लिए संगठन को मजबूत करने,राज्य शाखा कार्यकारणी का विस्तार सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।उदघाटन बिस्वा सीतापुर के विधायक माननीय महेंद्र प्रसाद सिंह एवं राज्य सफाई आयोग के अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने संयुक्त रूप से किया।उन्होंने कहा की संघ का उद्देश्य वरिष्ट नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।अपने संबोधन में राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौंन ने कहा की देश के बूढ़े- बुजुर्गो के अधिकारों की रक्षा तथा उनके मान- सम्मान को कायम रखने के उदेश्य से ही इस संघ का गठन हुआ है।जिसके अथक प्रयास से बुजुर्गो की सहायता हेतु सीनियर सिटीजन एक्ट 56/2007 जैसा कानून लागू हुआ। हालाकि इसे पूर्ण रूप से कार्यरत एवं जानकारी नही होने से वरीय नागरिको को इसका लाभ नही मिल पा रहा है ,साथ ही रेलवे के किराये में वरिष्ठ नागरिको को मिल रहे रियायत को सरकार द्वारा समाप्त करने की कोशिश भी किया जा रहा है इस रियायत को बरकरार रखने,देश में पर्याप्त बृद्धाश्रम का निर्माण करने,जिन वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन नही मिल रहा है उन्हें भी “वृद्धजन पेंशन योजना ” में शामिल करने,देश के सभी थानों में सीनियर सिटीजन सेल का गठन,निजी डॉक्टरों के यहा वरिष्ठ नागरिकों को जांच एवं इलाज में रियायत,निजी एयरलाइन्स किराये में भी रियायत दिलाने सहित कई एजेंडा के साथ संघ का संघर्ष जारी है।राज्य शाखा के लिए श्री अवधेशनारायण चतुर्वेदी मुख्य संरक्षक,श्री निम्बूलाल अध्य्क्ष,श्री ओ.पी.शर्मा महासचिव एवं श्री जेडी प्रसाद पाल संगठन सचिव निर्वाचित किये गये।इस अवसर पर कई नये वरिष्ट लोगों ने संगठन की सदस्यता भी ग्रहण किया।उधर लखनऊ में संघ कार्यालय का उदघाटन भी किया गया।उ.प्र.जलसंस्थान निगम कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।मौके पर सुंदरलाल,सुरेंद्र श्रीवास्तव,रामकृष्ण लोधी,नरेंद्र कटियार,रमेश मौर्या,कलीमुदीन वेग,रमाश्रय सिह,रामनारायण गुप्ता,रामलखन यादव,अशोक कुमार,बृजलाल यादव,सन्तोष कुमार,राणा सिह,विनोद कुमार मिश्रा,सत्यप्रकाश,जेके त्रिपाठी,साहब आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।