लखनऊ।भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान का शुभारंभ वर्ष 2018 में तथा मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में 25 अगस्त 2018 को किया गया इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कुपोषण की दर में कमी रोकथाम एवं जन आंदोलन की रणनीति अपनाते हुए पोषण एवं स्वास्थ्य के संबंध में बृहद स्तर पर जन जागरूकता लाना है जनपद स्तर पर सितंबर माह में पोषण माह एवं पूसा पखवाड़े का आयोजन किया जाता है भारत सरकार द्वारा 2019 के लिए पांच मुख्य थीम निर्धारित की गई है शिशु के जीवन के पहले 1000 दिवसों में उचित देखभाल ऊपर ही पूरक आहार दस्त से बचाव एनीमिया की रोकथाम तथा स्वच्छता व्यवहार को बढ़ावा देना है।प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को गतिशील बनाने तथा पोषण की महत्ता के दृष्टिगत इस वर्ष दो मुख्य गतिविधियां संपादित की गई मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 30 अगस्त 2019 को प्रदेश के 75 जिलो के जिलाधिकारियों मुख्य विकास अधिकारी तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को संबोधित किया गया है।मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त जनपदों के अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर उस पर अनुश्रवण करने तथा मंत्री गणों को भी इस अभियान से जुड़ने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में 1 से 30 सितंबर 2019 के मध्य पोषण माह मनाया जाएगा पोषण माह का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों में ऊपरी आहार को बढ़ावा देना है ताकि सही समय पर कुपोषण की रोकथाम की जा सके और बढ़ती हुई उम्र के साथ बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास हेतु पर्याप्त प्रोटीन विटामिन मिनरल्स एवं उर्जा प्राप्त हो सके.
आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक दिवस पर विभिन्न गतिविधियां यथा वजन दिवस सुपोषण दिवस पंचायत मीटिंग ऊपरी आहार पोषण वाटिका आंगनबाड़ी सुदृढ़ीकरण सुपोषण स्वास्थ्य मेला सुपोषण झांकी सुपोषण रैली पुष्टाहार से निर्मित व्यंजनों की रेसिपी बनाने की विधि का प्रदर्शन प्रभात फेरी बाल सुपोषण उत्सव गोद भराई अन्नप्राशन आदि का आयोजन किया जाएगा.