सोनभद्र।आज माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थी डॉ0 ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज रावर्टसगंज सोनभद्र में प्रधानाचार्य पद का प्रभार ग्रहण कर लिया गया।

विद्यालय के प्रबंधक आरo एस0 द्विवेदी द्वारा ब्रजेश कुमार सिंह को कार्यभार ग्रहण कराया गया।इसके पूर्व ब्रजेश कुमार सिंह अमर वीर इंटर कॉलेज धानापुर चंदौली में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता पद पर कार्यरत रहे ।

विद्यालय इतिहास में पहली बार आयोग से चयनित प्रधानाचार्य डॉ0 ब्रजेश कुमार सिंह रहे हैं ।कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत सभी अध्यापकों छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर थी साथ ही आज बीएड प्रशिक्षु एवं नवागत प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के प्रबंधक द्वारा पौधारोपण कर “वन है “तो जीवन है” का संदेश दिया प्रधानाचार्य तथा प्रबंधक द्वारा अध्यापकों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर बैठक किया गया प्रधानाचार्य डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी विद्वान अध्यापक एवं अध्यापिका ने छात्र-छात्राओं को समय अंतर्गत पठन-पाठन कार्य सुनिश्चित करें विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने एवं विद्यालय के विकास पर आवश्यक कार्य हो इसके लिए हम सभी लोग संकल्पित हैं बैठक में मुख्य रूप से प्रवक्ता जितेंद्र सिंह ,अशोक कुमार अभिजात सोनकर अनिल कुमार पासवान रत्ना आशुतोष सिंह दिवाकर सिंह सुनील कुमार राव राकेश शुक्ला सूय देवराम अर्चना सिन्हा संगीता पांडे प्रेम सिंह पटेल सुजाता सिंह राजेश कुमार अजीत रावत साथ ही सभी परिचारक उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal