राष्ट्रीय युवा विकास मंच की ओर से किया गया

कार्यक्रम-“राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान।प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-हण्डिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा जगुआ शोधा में समाजसेवी गुलाब त्रिपाठी के आवास पर देश के युवाओं पर आधारित राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर एस एस के प्रमुख मिथिलेश जी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती की पूजा अर्चना से हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया ।उन्होंने कहा कि आज देश की संस्कृति और परंपरा का निर्वहन धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है आज की युवा पीढ़ी पाश्चात्य शैली की ओर बढ़ती चली जा रही है जो चिंतन का विषय है। युवाओं को पुरानी परंपरा को बरकरार रखने के लिए देश को मजबूत बनाना होगा। पाश्चात्य शैली से दूर रहना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय युवा विकास मंच के मुख्य संरक्षक समाजसेवी गुलाब त्रिपाठी ने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी देश की समाप्त हो रही पुरानी सभ्यता को पुनः जीवित करने का कार्य करने के लिए आगे आएं तभी देश का कल्याण होगा। आयोजक युवा समाजसेवी धवल त्रिपाठी ने लोगों के प्रति आभार जताया ।कार्यक्रम का संचालन अनुराग पांडे ने किया। इस मौके पर रामप्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार हंडिया देवेंद्र मिश्रा “नगरहा” महेश चंद पांडे’ विवेक सिंह,’रविंद्र जी ,राजेंद्र पांडे, चंद्र प्रकाश मिश्रा, दिनेश मिश्र , बटुकनाथ दुबे, रामप्रकाश त्रिपाठी, अनुराग केसरवानी ,प्रभात केशरवानी ,सोनू , इंद्रेश, पुष्पकर ,शिवकुमार तेजस्वी, सुरेंद्र सिंह ,सुमित तिवारी, रामेश्वर तिवारी, सूबेदार गुप्ता’ अनुज दुबे,अनुराग ठाकुर, श्याम कृष्ण चौरसिया,बृजभान बिंद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Translate »