एनसीएल लगवाएगी 24 शासकीय बालिका विद्यालयों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन

सिंगरौली एवं सोनभद्र की 5000 किशोरवय छात्राओं को मिलेंगे मुफ्त सैनिटरी पैड

किशोरवय छात्राओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने एवं स्वच्छता की अपनी मुहिम को आगे बढ़ते हुए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के तहत सिंगरौली और सोनभद्र जिलों के 24 शासकीय बालिका विद्यालयों में इन स्कूलों की किशोरवय छात्राओं के उपयोग हेतु सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवाएगी।

इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु कंपनी ने बुधवार को नई दिल्ली में स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एनसीएल की ओर से महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री आत्मेश्वर पाठक और एचएलएल की ओर से श्री सुरेश बाबू पी॰ एम॰ ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

एमओयू के तहत एनसीएल द्वारा लगवाई जाने वाली सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनों के जरिए सिंगरौली एवं सोनभद्र जिलों के 24 शासकीय बालिका विद्यालयों की किशोरवय छात्राओं को आगामी 03 वर्षों तक सैनिटरी पैड निःशुल्क उपलब्ध होंगे। छात्राओं द्वारा सैनिटेरी पैड के इस्तेमाल के बाद उनके समुचित एवं सुरक्षित निस्तारण के लिए सभी 24 शासकीय बालिका विद्यालयों में सैनिटेरी पैड वेंडिंग मशीनों के साथ-साथ इन्सिंरेटर (भट्टी) भी लगाई जाएंगी।

कार्यक्रम के क्रियान्वयन से इन स्कूलों में पढ़ने वाली लगभग 5000 छात्राएं लाभान्वित होंगी, जिससे उन्हें अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा शासकीय कन्या विद्यालय, मोरवा में लगवाई गई इस प्रकार की सैनिटेरी पैड वेंडिंग मशीन का विद्यालय की छात्राएं पहले से ही लाभ उठा रही हैं।

Translate »