प्रयागराज -लवकुश शर्मा
प्रयागराज-नैनी थाना क्षेत्र के नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट में बीफार्मा करने वाला छात्र शुभम द्विवेदी पुत्र तुकाराम द्विवेदी कल शाम सायं 6 बजे एग्रीकल्चर से निकलने के बाद से लापता है।
शुभम द्विवेदी पुत्र तुलाराम द्विवेदी शंकरगढ़ के बढैया गाँव का रहने वाला है।जो नैनी एग्रीकल्चर में रहकर बीफार्मा की पढ़ाई करता था। शुभम कल शाम जब अपने एग्रीकल्चर से निकला और घर तक नही पहुँच पाया तो परिजनों ने देर रात इस बात की सूचना पुलिस को दिया ।छात्र के गायब होने से घर मे मचा कोहराम मचा हुआ है । प्रयागराज पुलिस खोज में जुटी हुई है।छात्र के रहस्यमयी ढंग से गायब होने पर परिवार वालो ने अपहरण की शंका जताई है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal