विभिन्न संस्थानो समेत बन्दी के परिजनो को भी पौधो का किया वितरण।
मोहन कुमार
गुरमा सोनभद्र। जिला कारागार सोनभद्र शुक्रवार को पर्यावारण संरक्षण के तहत नई पहल शुरुआत की ।जहा देश प्रदेश पर्यावारण संरक्षसंरक्षण को लेकर गम्भीर हुई है।वहीं जिला कारागार के बन्दियों व्दारा तरह तरह पौधो के बीजो से लगभग एक हजार पौधो को तैयार कर जेल मुख्य व्दार आवासीय परिसर में नीम ५० कठहल ५० पीपल ५० सागौन ८० आंवला २० अर्जुन ५० आम ५० पौध रोपित कर किया गया इसके अतिरिक्त अन्य आयुर्वेदिक पौधो तुलसी करी पत्ता जराकुश आलुवेरा सदाबहार परिजात आदि पौधो का भी रोपण किया गया ।
वृहद पौध रोपण कार्यक्रम के तहत मिजाजी लाल जेल अधीक्षक व्दारा कारागार मुख्य व्दार के बाहर से जय ज्योति इन्टर कालेज गुर्मा को २५० पौधो के दान के साथ बन्दियों के परिजनो मुलाकातियो को विभिन्न प्रजातियाँ का पौधो का वितरण के साथ संरक्षण का भी संकल्प दिलाया गया ।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से अनिल कुमार सुधाकर उप जेलर राम कुमार केशव प्रसाद यादव कृष्ण गोपाल शर्मा जयशंकर राय चौकी प्रभारी समेत अन्य स्टाप के साथ पी ए सी के जवान भी मौजूद रहे।