
प्रयागराज- लवकुश शर्मा
◆इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने छात्र संघ को बंद करके छात्र परिषद को शौपी जिम्मेदारी
◆छात्रों ने कहा अभी शांतिपूर्ण है आंदोलन अगर ईविवि नही सुनता है तो उग्र रूप धारण करेगा छात्र
◆छात्र संघ से निकले हैं बड़े बड़े नेता – प्रदर्शन करते छात्र
प्रयागराज- प्रयागराज के कर्नलगंज में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और उग्र प्रदर्शन करने को भी तैयार है।लगातार हर वर्ष इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की शिक्षा गुणवत्ता स्तर की रैंकिंग गिरती जा रही हैं। अराजकता का अड्डा बन चुका इलाहाबाद विश्वविद्यालय।इसकी वजह से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र- छात्राये एडमिशन नही लेते है।हर वर्ष कम हो रही छात्रों की संख्या को देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ चुनाव को हटाया है जिस पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस वर्ष छात्र संघ को हटाकर छात्र परिषद गठित करने का निर्णय लिया ।इलाहाबाद विश्वविद्यालय का यह निर्णय कुछ छात्रों को नहीं भाया । छात्र शुरुआती दिनों से ही छात्र परिषद का विरोध कर रहे हैं और छात्र संघ बहाली की मांग कर रहे हैं। इन छात्रों का कहना है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने इलाहाबाद को बड़े-बड़े नेता लिए हैं ऐसे में छात्र संघ का चुनाव न करना इलाहाबाद विश्वविद्यालय का गौरव खत्म करने जैसा है इस सिलसिले में इस सत्र में 25 दिन से आंदोलन चल रहा है लेकिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन सुध नहीं ले रहा है छात्रों का कहना है कि अब और नहीं चलेगा अभी तो हम शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं अगर प्रशासन हमारी नहीं सुनता तो यह प्रदर्शन उग्र हो सकता है प्रशासन हमे उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर कर रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal