
श्रीनगर।अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को पहली बार लद्दाख पहुंचे। उन्होंने लेह जिले में डीआरडीओ के 26वें किसान-जवान विज्ञान मेला की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ”मैं पाकिस्तान से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर आपके पास कब था, जो हमेशा उसको लेकर रोते रहते हो? पाकिस्तान भी तो इसी भारत से निकल कर बना है। हम आपके वजूद का सम्मान करते हैं इसका अर्थ यह नहीं है कि पाक कश्मीर को लेकर बयानबाजी करता रहेगा। कश्मीर केमुद्दे पर आपको हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है। सच ये है कि आपनेपीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा किया। वहां के नागरिकों के मानवाधिकारों के हनन पर ध्यान देना चाहिए।”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal