
नई दिल्ली।हरियाणा के फरीदाबाद-पलवल के बीच तेलंगाना एक्सप्रेस की बोगी में भीषण आग लग गई है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही ह।
आग लगने से ट्रेन में अफरी-तफरी मच गई. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि आज सुबह 7.43 बजे तेलंगाना एक्सप्रेस के ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई,सभी यात्री सुरक्षित हैं। बता दें कि हैदराबाद से दिल्ली आ रही तेलंगाना एक्सप्रेस में सुबह करीब 8:00 बजे आग लगी।
आग पहले पैंट्री कार में लगी. इसके बाद आग ने साथ वाले तीन डब्बों को चपेट में ले लिया. कई घंटों बाद कड़ी मशक्कत से दर्जनभर दमकल की गाडि़यों ने आग पर काबू पाया, गनीमत रही कि किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. जिन बोगियों में आग लगी थी उनमें करीब 500 यात्री बैठे हुए थे। गाड़ी के बी-1 कोच व पैंट्री कार तथा एक सामान्य कोच में आग पहुंची है. यह ट्रेन साढ़े आठ बजे दिल्ली पहुंचती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal