लखनऊ।लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर सिक्योरिटी गार्ड 3 माह से वेतन न दिए जाने को लेकर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे हुए हैं उनका आरोप है के हम सभी को अब तक 3 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है वेतन मांगने पर धमकियां दी जाती है आपको बताते चलें एल एस इज पी एस सिक्योरिटी कंपनी द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय की सुरक्षा के अंतर्गत लगभग पचासी गार्ड नियुक्त किए गए हैं । सुरक्षा गार्डों का आरोप है कि विश्वविद्यालय द्वारा 14800/रुपए प्रतिमाह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सुरक्षाकर्मियों का वेतन कंपनी को दे दिया जाता है जबकि गार्डों को 6000 से 7000 वेतन ही प्रतिमाह दिया जाता है जबकि इधर 3 माह से किसी भी गार्ड को वेतन नहीं दिया गया है वेतन मांगने पर धमकियां मिलती हैं जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से की जा चुकी है अपनी मांगों को लेकर सिक्योरिटी गार्ड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर न्याय की आस लगाए धरने पर बैठे हुए हैं।