यूपी के राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं अनुसंधान संस्थान वेटरनरी कॉलेज में नौवें दीक्षांत समारोह का किया शुभारम्भ

मथुरा ।उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं अनुसंधान संस्थान वेटरनरी कॉलेज में नौवें दीक्षांत समारोह का किया गया आयोजन।यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कल रात मथुरा पहुंची थी ,देर रात उन्होंने वेटरनरी विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम किया था ,सुबह होते ही राज्यपाल वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंची ,जिसके बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि में भी भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कर पूजा-अर्चना की.भगवान बांके बिहारी के दर्शन और श्री कृष्ण जन्मभूमि में पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम स्थल पहुच कर उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं अनुसंधान संस्थान वेटरनरी कॉलेज में नौवें दीक्षांत समारोह का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की ,साथ ही छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक डॉ मंगला राय भी मौजूद रहे।

वेटरनरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कुल 94 छात्र छात्राओं को डिग्रियां वितरित की गई ।

वेटरनरी विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ,पूर्व कुलपति डॉ श्री कृष्ण गर्ग भी मौजूद रहे।

वेटरनेरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आएंगीं राज्यपाल, विद्यार्थियों को मिलेंगी डिग्रियां

डिग्रियां मिलने वाले छात्रों में वेटरनेरी साइंस से 40 स्नातक, 28 स्नातकोत्तर और 8 पीएचडी तथा कालेज ऑफ बायोटेक से 10 स्नातक, 04 स्नातकोत्तर और 04 पीएचडी शामिल रहे इसमें 32 लड़कियां और 62 लड़के थे ।इस दौरान समारोह के दौरान विशेष उपलब्धियों के लिए 15 मेडल भी वितरित किए गए ।

Translate »