बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद) सीमा के समीप बलराम पुर जनपद के अम्बिकापुर वाराणसी मार्ग पर छत्तीसगढ़ युपी के धनवार बार्डर से लगभग तीन किमी पहले बसंन्तपुर थाना क्षेत्र के फुलीडुमर मे बुधवार की सुबह लगभग 8बजे लोहा से लदी ट्रेलर अनियंत्रित होकर बीच सडक पर बुरी तरह से पलट गयी जिससे अम्बिकापुर वाराणसी मार्ग पुरी तरह से जाम हो गया है ।

ट्रेलर का इन्जन पुरी तरह उपर खडा हो गया । इस घटना मे ट्रेलर के चालक परिचालक दोनो सुरक्षीत है। किसी को चोट नही आई है। ट्रेलर ड्राइवर अशोक कुमार ने बताया कोई पाईप प्रेसर पाईप फट जाने से गाडी पुरी तरह न्युटल होकर अनियंत्रित होकर पलट गयी ।

बीच सडक पर ट्रेलर पलट जाने से रेनुकुट वाराणसी व वाड्रफनगर अम्बिकापुर मार्ग दोनो तरफ गाडियो की कतार लग गयी है । कुछ सवारी बसे रास्ते बदलकर आ जा रहे है। छत्तीसगढ़ की बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुच कर जाम खुलवाने मे जुट गयी है। ड्राइवर का कहना है कि सामन को खाली करने हेतु अम्बिकापुर से वाहन स्वामी द्वारा हाईड्रा मंगवाया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal