जुगैल/सोनभद्र(अरविन्द दुबे) ओबरा उपखण्ड के चतरवार सब स्टेशन अंतर्गत मे चला बिजली बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान,- 20 बडे बकायेदार उपभोगताओं की कटी बिजली।चेकिंग में दिखा अवर अभियंताओं के सामूहिक हड़ताल का असर अवर अभियंताओं के सामूहिक हड़ताल पर विद्युत विच्छेदन कार्य सुचारू रूप से नहीं हो सका।विकाशखण्ड चोपन क्षेत्र अन्तर्गत चतरवार सब स्टेशन के जुगैल फीडर मे आने वाले ग्रामीण इलाके में बुधवार के दिन विद्दुतउपखण्ड अधिकारी विवेक कुमार के नेतृत्व में ऊर्जा प्रमुख उत्तर प्रदेश आलोक कुमार के निर्देश पर दस हजार से अधिक विद्दुत बिल बकायेदारों की विद्दुत आपूर्ति बंद कर दी गई।स्थानीय विद्दुत विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरे दिन बकायेदार उपभोगताओं के घर जाकर बिल जमा न करने की स्थिति में उनका विद्दुत कनेक्शन विच्छेदन करते हुए उन्हें विच्छेदन रशीद दी गईचेकिंग के दौरान कुछ बड़े बकायेदारों मे खलबली मची रही।जिससे कुछ बकायेदार बिजली विभाग की टीम देखकर अपने घरों मे ताला लगाकर भांग खडे हुये।ओबरा उपखण्ड अधिकारी विवेक कुमार के नेतृत्व मे चली अभियान मे 20 बडे उपभोक्ताओं की की बिजली काट कर उन्हें बिल की जानकारी देते हुए विच्छेदन रशीद देकर उनके कनेक्शन काट दिए गए।वही कुछ बकायेदारों से बिल लेकर उन्हें विच्छेदन रशीद देते हुए उनकी आपूर्ति अवरुद्ध नही की गई ।बिजली विभाग द्वारा लगातार चतरवार सब स्टेशन अन्तर्गत गावों मे चैकिंग कर बकायेदारों के कनेक्सन विच्छेदन किये जा रहे है इससे पूर्व गोठानी,महलपुर,चौरा बिजौरा सहित अन्य गाँव मे चैकिंग कर बकायेदारों की बिजली काटी गयी कई कनेक्सनो पर चोरी पाये जाने पर नियमअनुसार सम्मन शुल्क जमा कर आगे भविष्य मे बिजली चोरी ना करने चेतावनी दी है और बकायेदारों को बिजली के बिलों को जल्द से जल्द जमा करने को उनको भी चेतावनी दी।इस दौरान sso प्रदीप कुमार, शैलेन्द्र पाण्डेय, संदीप ,पिंटू, विद्यासागर jmt, कमला तिवारी,राजन,अंकुर हरिशंकर महेंद्र, इत्यादिकर्मचारी मौजूद रहे।