अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अभियान जारी ।

प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान लगातार जारी है जिसके अंतर्गत आज दिनांक 28/8/3018 को बरौत स्थित लक्ष्मी सुरेशचंद्र जायसवाल इंटर कालेज में चलाया गया जिसमें शिक्षक सहित छात्र छात्राओं ने परिषद की सदस्यता ग्रहण किये।यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है।
स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है। बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद् समय-समय पर आन्दोलन चलाता रहा है। बांग्लादेश को तीन बीघा भूमि देने के विरुद्ध में परिषद् ने ऐतिहासिक सत्याग्रह किया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है। इसके अतिरिक्त अलगाववाद, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण, आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ हम लगातार संघर्षरत रहे हैं। बिहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नाम सबसे ज्यादा रक्तदान करने का रिकॉर्ड है । इसके अलावा वैसे निर्धन मेधावी छात्र, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिय़े निजी कोचिंग संस्थानों में नहीं जा सकते, उनके लिये स्वामी विवेकानंद निःशुल्क शिक्षा शिविर का आयोजन किया जाता है।इस मौके पर सदस्यता ग्रहण करने वाले छात्र छात्रा सतीश सोनी, मो शाहिद ,मो सुल्तान, मंजीरा बिंद, ज्योति मौर्या, अनामिका राव ,शायमा बानो, गुलशबा बानो ,समशीदा बानो, रुकसाना, खुशि, काजल दुबे ,ख़ुसबु दुबे ,आदि ने परिषद का सदस्यता ग्रहण किये।इस मौके पर जिला सहसंयोजक शिवकुमार तेजस्वी
जिला सदस्यता प्रमुख रामेश्वर तिवारी जिला सूचना प्रमुख आशीष त्रिपाठी व कालेज प्रबंधक निर्गम जायसवाल भी उपस्थित रहे।

Translate »