
नई दिल्ली।. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से दो विदेशी महिलाओं को पकड़ा गया है. दोनों महिलाएं उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं। आरोप है कि ये दोनों हवाईअड्डा परिसर में घुसने की कोशिश कर रही थीं. गिरफ्तार दोनों महिलाओं से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों महिलाओं को सोमवार को पकड़ा गया। महिलाओं का नाम फराखत दुश्चानोवा और मेखरनीसो मोतयाकुबोवा है. सीआईएसएफ के जवानों को दोनों महिलाएं हवाईअड्डा के टर्मिनल-3 पर संदिग्ध हालत में घूमती हुई नजर आई थीं।
जब दोनों से पूछताछ की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं. मामला संदिग्ध लगने पर सीआईएसएफ ने मौके पर दिल्ली पुलिस को बुला लिया. दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal