
ओबरा।विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी में दोमुहवा नाले पर 19.63 लाख से निर्मित पुलिया में घटिया मानक के विपरीत कार्य,भस्सी से जोड़ाई की वजह से पुलिया छतिग्रस्त होने की शिकायत सावित्री देवी अध्यक्ष महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र को 03 अगस्त 2019 को किया गया था।जिस मामले को संज्ञान में लेते हुये तत्काल जाँच मुख्य विकास अधिकारी ग्राम्य विकास विभाग को भेजा गया उसके बाद इस मामले को खण्ड विकास अधिकारी सोनभद्र को जाँच शौपा गया।इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त पत्रांक संख्या 745/स्था0/शि0-आई0जी0आर0एस0/2019-20 में प्रदीप कुमार पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी चोपन सोनभद्र द्वारा बताया गया की उक्त प्रकरण की जाँच हरिशंकर सिंह अवर अभियंता(ग्रामीण अभियंत्रण विभाग)से कराया गया है कि उक्त प्रकरण की जाँच हेतु मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र द्वारा 17/08/2019 कार्यालय पत्रांक संख्या 899 द्वारा उच्च स्तरीय जाँच टीम का गठन किया गया है।जाँच अधिकारी द्वारा गठित उच्च स्तरीय टीम के साथ संयुक्त जाँच कर जाँच आख्या प्रस्तुत करने हेतु अवगत कराया गया है।जल्द इस मामले की जाँच संयुक्त टीमों के द्वारा किया जायेगा।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal