
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सभा जरहां में रविवार को मुन्ना होटल में जरहा मंदिर पर रहने वाले सिद्धनाथ सिंह पुत्र स्व0 रूप नरायन सिंह के साथ राजनैतिक बातों को लेकर हुए विवाद के बारे में मारपीट के प्रकरण में सोमवार को सिद्धनाथ ने बीजपुर पुलिस को लिखित तहरीर दिया हैं कमालुद्दीन पुत्र अल्लाउद्दीन, छोटा और पप्पू पुत्रगण सहादत तीनो निवासी जरहा और बीरबल टेलर के तीन लड़को ने मेरे को गली दी और मारा पीटा जिस पर बीजपुर पुलिस ने मु.अ. स. 85/2019 धारा 147,323,504 के तहत मुकदमा दर्ज किया। उपरोक्त मुकदमा के आधार पर जरहां निवासी कमालुद्दीन उर्फ कल्लू पुत्र अल्लाउद्दीन व अब्दुल हमीद उर्फ छोटा पुत्र सहादत अली को गिरफ्तार करके सी आर पी सी की धारा 151, 107 व 116 के तहत चालान कर सम्बंधित न्यायालयमें पेश किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal