म्योरपुर के बैको की थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान लोगो से बैंक सम्बंधित कागजात कि
ली गयीं तलाशी

आपात काल के स्थित में बैक मैनेजर को सायरन बजाने के दिये निर्देश

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र प्रभाकर चौधरी के दिशा निर्देश पर बैकों की सुरक्षा के दृष्टि से चलाये गए अभियान के तहत सोमवार को म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह मय फोर्स म्योरपुर स्थित बैक ऑफ बड़ौदा,यूको बैंक,जिला सहकारी बैंकों तथा मिनी ब्रान्चो पर जा संदिग्ध व्यक्तियों की तलासी लिया इस दौरान बैक परिसर के अन्दर लोगो के आधार कार्ड,पास बुक भी ऐतिहात के तौर पर चेक किये गए।प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बैक मैनेजर को आपात काल की स्थिति में बैंक में लगे सायरन बजाने का निर्देश दिया उन्होंने बैक स्टॉप कहा कि जिस ब्यक्ति को लेन देन करना है वही बैक के अन्दर बैठे ऐसे लोगो को आप भी चिन्हित करें जो बैक परिसर के अन्दर आकर टाइम पास करते है कहा कि समाज मे ऐसे भी अराजक तत्व धूम रहे जो ग्रामीण अंचलों से आये लोगो की पैसे के लेन देन पर नजर बनाये रहते है और बैंक से पैसा निकाल का जा रहे ब्यक्ति का पैसा ले रफूचक्कर हो जाते है उन्होंने कहा कि कोई भी ब्यक्ति बैक परिसर के अन्दर फालतू समय ब्यतीत करता हुआ नजर आए या कोई संदिग्ध ब्यक्ति दिखे तो आप तुरंत 9454404302 पर सूचना देने के साथ सायरन का प्रयोग जरूर करे कहा कि सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुँचेगी ऐतिहात के तौर पर बैंक परिसर में सायरन को बजवा श्री सिंह ने चेक भी कराया बैंकों के निरीक्षक के दौरान कांस्टेबल प्रवीण राय, अजमल सुल्तान,मनीष राय मौजूद रहे।

Translate »