दुद्धी। रेलवे विभाग ने भले ही व्यवस्था सुधारने में जुटा हो और माउस के सहारे ट्रेन को दौड़ाने में सफल हो पर आज सुबह सुबह त्रिवेणी एक्सप्रेस बरेली से बरवाडीह एक्सप्रेस जब चोपन स्टेशन पहुँचा स्टेशन पर सभी यात्रियों को निर्देशित किया गया कि यात्रीगण ध्यान दें त्रिवेणी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नं 2 पर आने वाली है। सुनते ही सभी यात्री अपना अपना बैग लेकर ट्रेन का इंतजार में खड़े हुए पर यात्रियों ने देखा कि ट्रेन तो दोनों प्लेटफार्म से हटकर बीचों बीच जाकर खड़ा हो गया। तब भी स्टेशन पर यात्रियों को एलाउंस कर गुमराह किया गया कि यात्री प्लेटफार्म नं 2 पर खड़े रहे। पर ट्रेन टस से मस नही हुआ। फिर यात्रियों की मजबूरी हुई खतरे में जूझते हुए प्लेटफार्म से उतरकर कड़ी मशक्कत करने के बाद यात्री अपने ट्रेन के सीट पर पहुँच पाए। यह व्यवस्था देखकर यही लगता है कि रेलवे विभाग कभी नही सुधर सकता है। क्योंकि इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई फर्क नही पड़ता है। क्योंकि रेलवे विभाग के बहुत लंबे हाथ व नेटवर्क है। जो यात्री दूर दूर तक नही पहुँच पाते।