जरूरतमंद छात्र की सुरभि महिला समिति ने की मदद

सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र की सुरभि महिला समिति ने एक जरूरतमंद छात्र की पढ़ाई आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आर्थिक मदद दी है। कचनी गांव के निवासी श्री कामता प्रसाद साकेत के पुत्र श्री संजय साकेत को आर्थिक तंगी की वजह से दसवीं में अच्छे अंक हासिल करने के बावजूद अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी थी।

एक होनहार छात्र के आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई बीच में छोड़ने की जानकारी मिलने के बाद समिति की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी के मार्गदर्शन में समिति की सदस्याओं ने इस छात्र की पढ़ाई को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया। सुरभि महिला समिति ने श्री संजय साकेत को उनकी पढ़ाई का पूरा जिम्मा उठाने का आश्वासन दिया और उनका हायर सेकेन्डरी स्कूल, कचनी में कक्षा 11 में नामांकन कराया।

समिति ने इस होनहार छात्र की पढ़ाई की फीस के साथ-साथ पढ़ाई से संबन्धित अन्य खर्चों का भी दायित्व लिया है। इसी दायित्व का निर्वहन करते हुए बुधवार को सुरभि महिला समिति की सचिव श्रीमती माया सिन्हा के अगुवाई में समिति की टीम ने 5 हजार रुपए की राशि श्री साकेत को उनकी पढ़ाई से संबन्धित खर्चों को पूरा करने के लिए दी। साथ ही, टीम ने श्री साकेत को पढ़ाई के खर्चे की चिंता करते हुए उन्हें पूरे मनोयोग से पढ़ाई करते रहने के लिए उनका उत्साह बढ़ाया।

Translate »