
बेहद शर्मनाक
मिर्जापुर।बच्चों को रोटी- नमक बांटने की घटना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जमालपुर ब्लॉक के सियूर प्राइमरी स्कूल की है।वायरल हुये वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बच्चे जमीन पर बैठे थाली में पड़ा नमक रोटी खा रहे हैं।इन मासूमों ने इच्छा नहीं होने के बावजूद नमक और रोटी मजबूरी में खाया। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्कूल में अक्सर बच्चों को खाने के नाम पर नमक रोटी या नमक-भात दिया जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी अब जांच करने की बात करे रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal