
ये मामला है महाराष्ट्र के खारघर का। पुलिस ने यहां एक युवक को ‘गंदी हरकत’ के आरोप में गिरफ्तार किया है। 20 वर्षीय युवक पर एक कुतिया से रेप करने का आरोप है। जानकारी के अनुसार युवक एक फूड आउटलेट में काम करता था। पुलिस ने गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 26 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया है। थाने में दर्ज शिकायत में बताया गया है कि 15 अगस्त को कुछ छात्रों ने युवक को गली में ऐसी हरकत करते हुए देखा।
छात्रों ने घटना का वीडियो बना इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अगले ही दिन पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाले विजय रंगारे की नजर इस वीडियो पर पड़ी और उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कराया। जांच अधिकारियों का कहना है कि आरोपी अन्य जानवरों के साथ भी ऐसा कर चुका है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे 10 साल तक की सजा हो सकती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal