
दिल्ली। प्रियंका गांधी ने कहा, बीजेपी सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज उठाते हैं तो बीजेपी उन पर लाठी बरसाती है।भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद की गिरफ्तारी का कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने विरोध किया है. गुरुवार को प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दलितों की आवाज का ये अपमान बर्दाश्त से बाहर है. यह एक जज्बाती मामला है. उनकी आवाज का आदर होना चाहिए.’ प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘बीजेपी सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज उठाते हैं तो बीजेपी उन पर लाठी बरसाती है, आंसू गैस चलवाती है, गिरफ्तार करती है।क्राइम 360: रविदास मंदिर को लेकर हिंसा, चंद्रशेखर सहित 91 लोग अरेस्ट
।दिल्ली के तुगलकाबाद में रविदास मंदिर तोड़े जाने के विरोध में दलित समाज के लोगों ने रामलीला मैदान मे विशाल प्रदर्शन किया. इसके बाद कई घंटे तक जमकर बवाल हुआ. रामलीला मैदान में प्रदर्शन के बाद हजारों की संख्या में दलित समाज के लोग तुगलकाबाद पहुंचे और पत्थरबाजी शुरू कर दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal