गुरमा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित मारकुण्डी ओबरी राधा माधव फूड प्लाजा पेट्रोलपंप के समीप एक पीपल पेङ के नीचे सुरक्षित गुरुवार की भोर में नवजात शिशु को लावारिश मिलने से आस पास के क्षेत्रों में चर्चा का बिषय बना हुआ था ।लोगों के सुचना पहुची डायल पुलिस नवजात शिशु को जिला चिकित्सालय ले गयी ।
प्राप्त समाचार के अनुसार अल सुबह कुछ ट्रक चालक पेट्रोलपंप पर डीजल लेने जा रहे कि किसी की नजर पीपल पेङ के नीचे नवजात शिशु पर पङ गयी ।देखते देखते आम लोगों की भीङ लग गयी ।लोगों ने देखा नवजात बालक को सुरक्षित कपङे में लीटा कर छोङ कर चला गया था।

जो क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ था ।लोगों ने इसकी सुचना डायल १०० को दे दी ।मौके पर पहुची पुलिस नवजात शिशु को जिलास्पताल ले गयी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal