मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की 102 वीं बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बिलासपुर में सम्पन्न

छत्तीसगढ़

बिलासपुर।मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की 102 वीं बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बिलासपुर में मंगलवार को प्रातः 11.30को सद्भावना दिवस के अवसर पर आहूत की गई जिसमें 21 सदस्यों में से 16 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर रेल उपभोक्ताओं की सुविधा सम्बन्धी कई मांगें रखीं व महत्वपूर्ण सुझाव दिए,कुछ समस्याएं रखी गईं जिसके निराकरण के लिए रेल अधिकारियों और सदस्यों के बीच गहन चिंतन मनन कर कई विकल्प खोजे गए।
डी आर एम आर राजगोपाल की अध्यक्षता ,ए डी आर एम सौरभ बंदोपाध्याय समिति सचिव,सीनियर डी सी एम पुलकित सिंघल व शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में यह अत्यंत महत्वपूर्ण मीटिंग हुई।
कोरबा से पहुंची डी आर यू सी सी सदस्य डॉ निर्मला शर्मा ने निम्न मांगे रखीं
कोरबा स्टेशन से बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस,बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस,और बिलासपुर-रींवा एक्सप्रेस को कोरबा से चलाया जाए।
चाम्पा जंक्शन में गीतांजलि एक्सप्रेस,ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस व नैला -जांजगीर में साऊथ विहार एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिया जाए।

कोरबा रेलवे परिक्षेत्र में सायकल व मोटर सायकल का ठेका जिसे दिया गया है उसका यात्रियों से व्यवहार ठीक नहीं है मनमानीपूर्वक बहुत अधिक किराया वसूल की जाती है,इस ठेके को निरस्त की जाए।
वेंडर्स के ठेलों पर प्रोडक्ट की मनमानी कीमत वसूल की जाती है व ग्राहकों से बदसलूकी की जाती है ,विश्राम गृह की उचित साफ सफाई नहीं होती।
चाम्पा से पधारे स्वामी सुरेन्द्र नाथ की भी पहली मांग वही थी जो डॉ निर्मला शर्मा की पहली मांग थी।
नैला -जांजगीर में यात्रियों के लिए एक अतिरिक्त एफ ओ बी की सुविधा दी जाए।
चाम्पा में गीतांजलि,ज्ञानेश्वरी साऊथ विहार सहित,गोंडवाना के भी स्टॉपेज की मांग रखी।
चाम्पा से ही चयनित श्रद्धा सुमन ने निम्न मांगें रखीं
चाम्पा रेलवे स्टेशन में अधिकृत वाहन स्टैंड नहीं है बल्कि केवल पार्किंग है ,रेलवे स्टेशन से यात्रियों की निकासी मुख्य सड़क की ओर है जिससे सड़क पर भीड़ लग जाती है,यातायात व्यस्था ठप्प हो जाती है,अतः पोस्ट प्रभारी द्वारा नियमित निरीक्षण की जाए।
दूसरी मांग इनकी भी वही थी कि तमाम महत्वपूर्ण एक्सप्रेसों का स्टॉपेज चाम्पा की जाए।
चाम्पा रेल्वे स्टेशन के सामने अनाधिकृत बेजा कब्जा हटाने बाबत दिनांक निर्धारित करने हेतु पत्र क्रमांक,रेसुब गोप/मसुअ /225 दिनांक 11/07/19 के माध्यम से वरिष्ठ रेल मंडल इंजीनियर बिलासपुर दपुमरे से पत्राचार किया गया है जिसके परिणाम स्वरूप बेजा कब्जा हटाने हेतु दिनांक 24/07/19 की तिथि निर्धारित की गई पर कब्जा हटाया नहीं गया स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाने की प्रक्रिया को रोक दिया गया इसलिए फिर तिथि निर्धारित कर सुरक्षा बल अधिकारी एवम जवानों को नियुक्त किया जाए।
रेलवे स्टेशनों व शौचालयों की साफ सफाई की इन्होंने भी मांग रखी।
मीटिंग में उपस्थित सदस्य रहे …डॉ निर्मला शर्मा,स्वामी सुरेंद्र नाथ,श्रद्धा सुमन,अशोक चवलानी,नवदीप सिंह,रज्जू मौर्य,मुकेश मित्तल,श्यामसुंदर पोद्दार,जितेंद्र गुप्ता,प्रकाशचंद जैन,संतोष लोहानी,कामरान अंसारी,रमेश शर्मा, श्रीमती विद्या जगत,राजेश्वर पाटले

डॉ निर्मला शर्मा

Translate »