6 माह से नगर निगम ठेकेदारों का भुगतान ना होने से ठेकेदार हड़ताल पर

झांसी।स्मार्ट सिटी की दौड़ में आगे आने का प्रयास लगातार झांसी नगर निगम द्वारा किया जा रहा है मगर पिछले कुछ समय से नगर निगम के अधिकारियों की उदासीनता के कारण नगर के विकास का पहिया थम सा गया है कारण है कि पिछले 6 माह से नगर निगम में कार्यरत ठेकेदारों का भुगतान ना होने से परेशान ठेकेदारों ने आज नगर निगम के सारे कामकाज बंद कर दिए इतना ही नहीं नगर निगम के होने वाले टेंडरों का भी बहिष्कार कर दिया इसको लेकर नगर निगम में खासा हंगामा देखने को मिला नगर निगम ठेकेदारों का कहना है कि पिछले 6 माह से किसी भी ठेकेदार का एक भी काम का भुगतान नहीं किया गया तत्कालीन नगर आयुक्त के रिटायर होने के बाद जिलाधिकारी के पास चार्ज रहा लेकिन उन्होंने भी भुगतान नहीं किए नए नगर आयुक्त से जब भुगतान की बात की गई तो वह भी लगातार डाल रहे हैं ऐसी स्थिति में ठेकेदारों की मजबूरी हो गई है कि वह काम बंद कर दें नगर निगम की ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष बालस्वरूप साहू का कहना है कि जब तक भुगतान नहीं होगा तब तक नगर के सारे विकास कार्य बंद रहेंगे आज भी कुछ विकास कार्यों के नगर निगम में टेंडर आमंत्रित किए गए थे लेकिन ठेकेदारों ने इन टेंडरों का बहिष्कार कर दिया ठेकेदार एसोसिएशन का कहना है कि इस तरीके से ठेकेदारों को परेशान करने के पीछे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की मंशा नगर निगम की समझ में आ रही है जबकि योगी सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बात कर रही है

Translate »