शोक सभा कर दी गई एसोसियशन के मुख्य संरक्षक को श्रधांजलि
पटना। नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसियशन के मुख्य संरक्षक एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डा.जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर स्थानीय आवासीय कार्यालय पर मंगलवार देर शाम श्रधांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत नेता को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया।अपने से संरक्षक के निधन से संघीय पदाधिकारी अत्यंत ही शोकाकुल दिखे।मुख्य संरक्षक को श्रधांजलि देते हुए राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौंन ने कहा की उनके इस तरह चले जाने से जो रिक्तियां हुई है उसका भरपाई सम्भव नही है,स्व.मिश्रा संगठन के साथ हमारे समाज के भी अभिभावक थे।उनके निधन से संगठन,समाज एव बिहार को अपूर्णीय क्षति हुई है।वै एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं सामाजिक चिंतक थे जिन्होंने राज्य एवं समाज के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है इसके लिए वै सदैव ही अमर रहेंगे। राष्ट्रीय अध्य्क्ष चन्द्रिका यादव ने कहा की वै भले ही हमारे बीच नही रहे लेकिन उनकी कृति हमे मार्गदर्शित करती रहेगी।सभा की अध्यक्षता सोनेलाल ने किया जिसमें शिवनाथ कुमार,गिरिधर पाठक,अशोक कुमार,उमाप्रसाद गुप्ता,प्रभुलाल,कृष्णा प्रसाद गुप्ता,राज कुमार विश्वकर्मा,राजवलव सिह,भरत सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने भी स्व.मिश्रा को श्रधांजलि दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal