सिंगरौली- आधुनिक भारत के शिल्पकार स्वर्गीय राजीव गांधी धूमधाम से मनाई गई जयंती । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी 75 वी जयंती का आयोजन असंगठित कामगार कांग्रेश द्वारा नौगढ़ वार्ड क्रमांक 45 में धूमधाम से मनाई गई, उक्त अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की, कार्यक्रम के पूर्व भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत राजीव गांधी जी के आदर्शों व उनके विचारों को लोगों के साथ साझा करते हुए मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने कहा कि डिजिटल इंडिया की बात 30 वर्ष पूर्ण परिकल्पना की थी स्व गांधी ने सोचा था कि भ्रष्टाचार व गरीबों को सरकार की 100% योजनाओं का लाभ कैसे मिले उस पर उनका चिंतन था बिना संचार क्रांति लाइट यह संभव नहीं है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कहा कि युवा कैसा भारत चाहता है, उसके सपनों का भारत बने इसलिए वह सरकार बनाने में शामिल हो। यह ऐतिहासिक क्रांतिकारी निर्णय था जो राजीव गांधी के लिए, उन्होंने वास्तव में देखा जाए तो उन्होंने यह समझा था कि किन लोगों को सशक्त किया जाना चाहिए जिससे भारत का नव-निर्माण हो, उन्होंने इस पहचाना और उन्हें अधिकार दिए, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राम लल्लू सा प्रदेश उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारतीय संविधान के 73 वें संशोधन के साथ उन्होंने पूरे भारत वर्ष में पंचायत राज संगठन को ताकत दी, आज अगर हम गांव-गांव में विकास की जो तस्वीर देख रहे हैं स्व॰ श्री राजीव जी ने ही गांव वालों के हाथों में सौंपी थी असंगठित कामगार के जिलाध्यक्ष द्वारा उक्त आयोजन किया गया था कार्यक्रम का सफल संचालन कृष्णा शाह नंद गांव द्वारा किया गया इस अवसर पर सुदामा कुशवाह , उसैद हसन सिद्दीकी, गंगा प्रसाद शाह,मनान खान,प्रहलाद साह, घनश्याम दास शाह,शिव नाथ पांडे, मान प्रसाद शाह, गोरेलाल केवट, बृजमोहन पनिका, रामरक्षा केवट ,छोटे लाल केवट, ललई बसोर, पप्पू केवट, अंजनी साकेत ,राजबली बियार, परशुराम बैगा, शंभू बैगा ,सिपाही लाल बैगा ,श्रीमती कलई देवी केवट , श्रीमती माधुरी केवट, मानमती केवट, लक्ष्मीदेवी केवट , सुब्रमण्डी सिंह, लाल कुशवाहा (संत) उपस्थित रहे।