डी एम एटा की अनोखी पहल जनता की सरकार जनता के द्वार जाकर करेगी लाभान्वित

लखनऊ।एटा डीएम सुखलाल भारती ने मंगलवार को अपरान्ह में सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त ब्लाक शीतलपुर क्षेत्र के गांव करतला में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। डीएम ने इस दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए शासन की मंशानुरूप कार्य करते हुए आमजनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए, गांव में कैम्प कर जो भी वंचित पात्र व्यक्ति हैं उनके फार्म भरवाएं, यह भी सुनिश्चित करें कि उन्हें योजनाओं का लाभ मिले। राशन डीलर द्वारा शासन की महत्वाकांक्षा के अनुसार निर्धारित दर पर पूर्ण राशन वितरित किए जाए।डीएम ने* इस दौरान विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया, साथ ही दो नवनिर्मित आंगनवाड़ी केन्द्रों, पानी की टंकी का भी निरीक्षण कर कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम ने चौपाल के दौरान ग्राम स्तरीय कर्मचारियों ग्राम विकास अधिकारी को नीतिपूर्ण कार्य करने के लिये निर्देशित किया।

Translate »