आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न

आदित्य सोनी

पिपरी(सोनभद्र)मंगलवार को थाना पिपरी परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी पिपरी सुशील कुमार यादव ने की। एसडीएम सुशील कुमार यादव ने पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अमन चैन से त्योहार मनाया जाना चाहिए जिससे आपसी सौहार्द बना रहे।उन्होंने कोतवाल अभय नारायण तिवारी से सुरक्षा के चौकस प्रबंध करने की बात कही।नगर पंचायत पिपरी के चेयरमैन दिग्विजय प्रताप सिंह ने साफ सफाई व पानी की मुकम्मल बंदोबस्त का आश्वासन दिया। वही बिजली सुचारू रूप से मिले और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने की अपील की।सीओ ज्ञान प्रकाश राय ने कहा कि रेणुकूट पिपरी में सभी त्योहारों को एक अलग अंदाज में मनाया जाता है और हर त्यौहार में आपसी सहयोग देखने को मिलती है।जो एक मिसाल है ।उन्होंने सभी से अपील है कि आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए । कोतवाल अभय नारायण तिवारी ने कहा कि सभी लोग एकत्रित होकर सुचारू ढंग से त्योहार को मनाये और त्योहार में किसी भी तरह से व्यवधान उत्पन्न करने वालो से पुलिस सख्ती से निपटेगी ।सुरक्षा के मद्देनजर सिविल ड्रेस में जगह जगह पुलिस तैनात रहेगी। इस बैठक मैं रेणुकूट चौकी प्रभारी अंजनी राय,भाजपा नेता शारदा खरवार,प्रदीप सिंह रानू,पिपरी व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, सभासद आफताब अहमद,राज वर्मा सहित नगर के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Translate »