सोन नदी से सटे राबर्ट्सगंज तहसील के ग्रामीण नवसृजन ओबरा तहसील मे जाने के विरोध में किया प्रदर्शन

-ग्रामीणों प्रधानो ने सोन नदी को बार्डर बनाकर बंटवारा करने की मांग।-पटवध,कुरूहुल,कनछ, कन्हौरा,करगरा,चिरहुली, भभाईच,करगरा व मीतापुर आदि गाँव राबर्ट्सगंज तहसील मे यथावत रखने की माँग।गुरमा,सोनभद्र।मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा ओबरा तहसील बनाने की घोषणा के लिये अमल शुरू होते ही कुछ गावों को नवसृजन ओबरा तहसील मे जाते हुए बैठक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। तकरीबन112 गावों को शामिल कर नवसृजन ओबरा तहसील बनाने के लिये शासन को प्रस्ताव भेजने से सोननदी तट के उत्तर दिशा के गाँव पटवध,कुरूहुल,रेडियाँ, करगरा मीतापुर कनछ व कन्हौरा व राबर्ट्सगंज से अलग हुए गांव बगनारी,चिरहुली भभाईच बेलक्ष रूदौली,आदि गावों को नवसृजन ओबरा तहसील मे शामिल करने पर ग्रामीणों का जिला प्रशासन के फैसले के विरोध मे प्रदर्शन कर पुनः नदी इस पार के गावों को राबर्ट्सगंज तहसील मे यथावत रखने की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि ओबरा तहसील बनने से आप-पास के गावों तमाम प्रकार के दिक्कते होगी और हम लोगो को ओबरा उल्टा आना जाने पडेगा हम लोग राबर्ट्सगंज तहसील मे ही रहना से जिला मुख्यालय से जुडे रहते है ओबरा तहसील मे जाने हम लोग को कोट कचहरी कागजात खसरा खतौनी के नवसृजन ओबरा तहसील उल्टा चक्कर लगाना पडेगा।यदि भविष्य मे दुद्दी जिला बनता है तो हम लोग दुद्दी जिला मे चले जाएँगे जिससे हम लोगो को अतिरिक्त 65 से 70 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी व समय बर्बाद होगी इस लिए हम लोगो सुबिधा के अनुसार सोननदी के उत्तर दिशा के गावों को राबर्ट्सगंज तहसील मे यथावत रखा जाय ऐसा न होने पर हम लोग धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होना पडेग।वही ग्राम सभी चिरहुली मे ग्राम प्रधान के अध्यक्षता मे खुली बैठक कर सर्व सम्मत से प्रस्ताव पारित कर चिरहुली गांव को राबर्ट्सगंज तहसील मे यथावत रखने की की मांग की है वही क्षेत्रीय विधायक ओबरा संजीव कुमार गौड ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर चिरहुली बगनार बगनारी को राबर्ट्सगंज तहसील मे यथावत रखने की मांग की है। सोन नदी से सटे पटवध व कुरूहुल के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पुनःराबर्ट्सगंज तहसील मे मे अपने गावों मे रखने की मांग की है।

Translate »