सीनियर सिटीजन एसोसियशन ने दी मुख्य संरक्षक डा.मिश्रा को श्रधांजलि*

*जिस कार्यालय का किया था उदघाटन वही हुई शोक सभा*
सासाराम। नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसियशन के मुख्य संरक्षक एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डा.जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर स्थानीय संघ कार्यालय आर.पी.एलौंन पर शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत नेता को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया।उपस्थित वक्ताओ ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।मुख्य संरक्षक को श्रधांजलि देते हुए राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौंन ने कहा की वै 1980 से ही विभिन्न संगठनों के अलावे मुझे व्यक्तिगत तौर पर भी अभिभावक की तरह मार्गदर्शित कर रहे थे।इस कार्यालय का उदघाटन एवं एलौंन नगर प्रवेश द्वार (सट्टादार लम्बरदार गेट) का आधारशिला भी उन्हीने रखी थी।उनके निधन से संगठन,समाज एव बिहार को अपूर्णीय क्षति हुई है।वै एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं सामाजिक चिंतक थे जिन्होंने राज्य एवं समाज के विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है इसके लिए वै सदैव ही अमर रहेंगे।दो मिनट मौन रख उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुग्रीव प्रसाद सिंह व संचालन उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने किया जिसमें सचिव जगरोपन सिह,मृत्युंजय सिह,सरदार अरविन्द सिह,विजय कुमार अम्बष्ठ,गिरीश नारारायन तिवारी,गोरखनाथ विमल,कुशुम देवी,पार्वती देवी,प्रो.शीतला प्रसाद तिवारी,देवी बसन्ती त्रिपाठी,जी.एन.दुबे,ओपी श्रीवास्तव,रमेश कुमार सिंह,इफरान खाँ, काशीनाथ पांडेय,श्रीराम तिवारी,रामजी दुबे सहित कई अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने भी स्व.मिश्रा को श्रधांजलि दी।

Translate »