दुद्धी-(भीमकुमार) दुद्धी का सरकारी पशु चिकित्साल इन दिनों तालाब में तब्दील हो गया है। अस्पताल में पशुओं के पहुंचने की बात तो छोडे खुद अस्पताल के डाक्टरों का भी अंदर पहुंचना नामुनकिन हो गया है। वहीं अस्पताल की जर्जर पुरानी इमारत की अब गिरी और तब गिरी की कहानी बनी हुई है। ऐसे में तैनात डाक्टरों को समझ नही आ रहा है कि वे नौकरी करें तो करें कैसे। फिलहाल अभी पिछले वर्ष एक नए भवन में कार्यालय व अन्य सामग्री कक्ष बना है। जिसमे अभी समस्त कर्मचारी अधिकारी कार्य कर रहे हैं।
अस्पताल में कार्यरत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि राजकीय पशु चिकित्सालय में बीती रात हुई बारिस से पशु चिकित्सालय के सामने का मैदान तालाब में तब्दील हो गया। जिससे न तो डाक्टर अंदर जा सके और न ही पशुओं को दिखाने आऐ ग्रामीण। यह हालत स्थानीय अतिक्रमण किये हुए व्यापारी सड़क का पानी का निकासी अस्पताल परिसर में कर दिया है। जबकि ऐसी सूचना सभी दुकानदारों को दिया गया है। और नगर के चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी को जानकारी दी गई है और बताया गया है कि यहाँ इसकी निकासी बड़ी नालियों में तब्दील किया जाए ताकि अस्पताल परिसर को सुरक्षित रखा जा सके।