
जन समस्या की मदद को हमारी संस्था 24 घंटे तैयार-रेनू कौर(महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट)
म्योरपुर। जनपद सोनभद्र के म्योरपुर थाने में स्थानीय गाँव के एक परिवार का पहुचा था घरेलू मामला प्रथम पक्ष रामकेश यादव पुत्र छोटू यादव पड़री कमरीदाड द्वितीय पक्ष राजेन्द्र यादव पुत्र राम औतार के बीच कुछ परिवारिक विवाद को लेकर मामला म्योरपुर पुलिस के चौखट तक पहुचा मामला पारिवारिक होने की वजह से प्रशासन ने दोनों पक्षों को सर्वप्रथम काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे लोगों के चढ़ाने पर मुकदमे पर अड़े रहे।एक पक्ष के द्वारा एक महिला ने यह मामला महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की रेनुसागर की अध्यक्ष रेनू कौर के संज्ञान में दिया तत्काल इस मामले पर सम्बन्धित थाने पर कुछ घंटों में पहुच गयी।पहुचने के बाद घंटो मामले में दोनों पक्षों से वार्ता कर इस प्रकरण को सुलह करने का निवेदन किया जिससे की मिशन मुस्कान के तहत परिवार न टूटे आपस से सम्बंध बना रहे।काफी समझाने के बाद मामले का सुलह समझौता कराके कराया गया निस्तारण।मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान पति व परिवारजनों व प्रशासनिक अधिकारीयों ने इस समस्या का सफल निस्तारण हेतू काफी सराहना की ।रेनू कौर ने संस्था का नंबर 9415258250 लोगों को बताया कोई भी किसी को समस्या हो कभी भी आप फोन कर अपनी जन समस्या बता सकते है।सबकी मदद को हमारी संस्था सदैव तैयार है।
खबर प्रकाशित हेतु..
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal